चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो गाय व दो बकरी जिंदा जली, घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख
बलिया : चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो गाय व दो बकरी जिंदा जली, घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख। नगर पंचायत बैरिया के एक नंबर वार्ड रामाबाबा स्थान के पास रविवार की रात चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो गाय व दो बकरी जिंदा जल गईं। झोपड़ी में रखे साइकिल, खाद्यान्न, फर्नीचर, पशु चारा व घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने की घटना से पीड़ित का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। रासबिहारी राम की झोपड़ी में दो गाय व दो बकरी खूंटे से बंधी थी। आग लगने पर घर के लोग शोर मचाए। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे भी थे, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गांव के लोगों के काफी प्रयास के बाद से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन घर के सामान जलकर नष्ट हो गए। घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन ने राजस्व निरीक्षक को भेज कर नुकसान का जायजा लिया।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments