Breaking News

Akhand Bharat

गुंडई करना प्रधान को पड़ा भारी,डीएम ने किया जिला बदर



मनियर,बलिया। जिलाधिकारी के आदेश पर गुरूवार को मनियर पुलिस ने पनिचा के प्रधान राजेश कुमार वर्मा के उपर उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम 1970 के तहत जिला बदर की कारवाई करते हुए प्रधान को नोटिस तामिल कराई।
पुलिस के मुताबिक जिलामजिस्ट्रेट के आदेश संख्या 238/19 राजेश कुमार वर्मा बनाम सरकार के आदेश के अनुपालन में कारवाई की गयी है। पुलिस के अनुसार पनिचा के प्रधान सम्मानित पद पर रहते हुए भी इनके ऊपर एक वर्ष के भीतर मारपीट, बलवा,मिनी गुण्डा एक्ट सहित कई संगीन अपराध में वांछित होने व गांव में सौहार्द बिगाड़ने के कारण मनियर थाने में करीब आधा दर्जन मुकदमा कायम है जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर कारवाई कर नोटिस तामिल कराते हुए यह निर्देशित किया गया कि देवरिया जनपद के मदनपुर थाने में प्रत्येक माह उपस्थिति दर्ज करायेंगें।इस संवन्ध में थानाध्यक्ष मनियर ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश का पालन कराते हुए  पनिचा के प्रधान के खिलाफ जिलाबदर की कारवाई करते हुए नोटिस तामिल करा दी गयी।

रिपोर्ट— राममिलन तिवारी

No comments