Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खिताबी मुकाबले में बघौत ने दी बहदुरा को मात



मनियर,बलिया। क्षेत्र के बघौता में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में चल रही दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइल मैच गुरुवार सुपर कबड्डी टीम बघौत व स्टार कबड्डी टीम बहदुरा के बीच खेला गया जिसमें हाफ टाईम के बाद दो अंक अधिक पाकर बघौत की टीम विजयी रही व शील्ड पर कब्जा जमा लिया।फाइल मैच में समाजसेवी विजय यादव ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत कराई।

 हाफ टाईम से पहले दोनों टीमें बराबरी पर रही वही हाफ टाईम के बाद सुपर कबड्डी टीम बघौत के खिलाड़ियों ने निर्धारित समय के भीतर दो अंक अधिक पाकर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया। विजेता व उपविजेता टीम को बहदुरा के पूर्व प्रधान जनार्दन यादव ने शिल्ड सहीत पुरस्कार वितरण किया। उप विजेता टीम के नागेंद्र कुमार द्वारा 11 अंक प्राप्त करने से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान रेफरी की भूमिका तारकेश्वर साहनी, विशाल, प्रदीप, व धर्मेंद्र कुमार ने निभाई व कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार ने आये हुए अतिथियों को आभार प्रकट किया।

रिपोर्ट— राममिलन तिवारी

No comments