महिला को पड़ोसियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा मामला जान हो जाएंगे हैरान, चार पर मुकदमा
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवां ढाही गांव में साइकिल रखने के विवाद में शुक्रवार को महिला को पड़ोसियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा । घर मे भागने पर घर मे भी घुसकर मारपीट की गई। इस संदर्भ में सीमा देवी पत्नी जितेंद्र पासवान ने आशीष पासवान, सूरज पासवान, हरेंद्र पासवान व मंजू देवी के खिलाफ अपराध संख्या 19/ 2026 धारा 115 (2), 333 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई प्रभारी निरीक्षक बैरिया विपिन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं आगे कार्यवाई की जा रही हैं।
By- Dhiraj Singh


No comments