क्रय विक्रय समिति व साधन सहकारी समिति की दुर्बल वित्तीय व्यवस्था के मामले का भाजपा नेता सीबी मिश्र ने प्रभारी मंत्री को दिया प्रतिवेदन, मंत्री ने दिया यह आश्वासन
बलिया : बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने पांच वर्षों से बंद रानीगंज क्रय विक्रय सहकारी समिति व सहकारी समिति बैरिया को संवृद्ध कर उसे क्रियाशिल करने का आश्वासन समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता सीबी मिश्र को दिया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रभारी मंत्री के बैरिया पहुंचने पर भाजपा नेता सीबी मिश्र ने अंगवस्त्रम ओढ़ा व फूलो का गुच्छा देकर स्वागत किया । उसके बाद सीबी मिश्र ने स्थानीय समस्याओं, स्थानीय तहसील के अधिकारियों के जनविरोधी रवैया तथा बैरिया में पांच वर्षों से बंद पड़े क्रय विक्रय सहकारी समिति रानीगंज बाजार व साधन सहकारी समिति बैरिया की जर्जर हालात व दुर्बल वित्तीय व्यवस्था के संदर्भ में प्रतिवेदन देकर उचित कार्यवाई की मांग की है। प्रभारी मंत्री ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि क्रय विक्रय समिति रानीगंज व साधन सहकारी समिति बैरिया की वित्तीय व्यवस्था ठीक करने के लिए विभागीय मंत्री से बातचीत करके उचित कार्यवाई करूँगा वही अन्य समस्याओं के समाधान के अधिकारियों से वार्ता करूँगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, भाजपा नेता दिलीप गुप्त, रमेश सिंह सहित कई भाजपाई मौजूद रहे रहे।
By- Dhiraj Singh


No comments