प्रदेश सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटा बिजली देने का दावा हवा हवाई
सुखपुरा(बलिया) : प्रदेश सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटा बिजली देने का दावा यहां आते आते पूरी तरह हवा हवाई बन गया है विगत कुछ दिनों से मात्र 5-6 घंटे ही बिजली मिल पा रही है जिसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं को तमाम तरह की परेशानियों से रूबरू होना पड़ा रहा है जाड़े की ठिठुरन भरी रात में बिजली का न रहना लोगों को और अधिक परेशान कर रहा है।क्षेत्र में कुटीर धंधे प्रभावित हैं तो आटा चक्कियों के बंद होने से लोगों को रोटी के वाले पड़ने लगे हैं।हाई स्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा सिर पर आ गयी है।छात्रों का पढ़ना-लिखना कठिन हो गया है।अब तो मिट्टी तेल का जमाना नहीं रहा कि छात्र ढ़िबरी या लालटेन की रोशनी में पढ़ पायेंगे।वैसे अब मिट्टी तेल मिलता भी कहां है।क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के आला हाकिमो से लगायत प्रदेश की सरकार से बोर्ड की परीक्षा होने तक कम से कम अपने वादे के मुताबिक 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है।
रिपोर्ट - अनिल सिंह
No comments