मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ने रेवती रेलवे स्टेशन पर नए भवन बनाने,रिले रूम, प्लेटफार्म,अप डाउन दो रेलवे ट्रैक लगाने के संबंध में विभागीय अमले से ली जानकारी
रेवती (बलिया) मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को वाराणसी सिटी - छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने वाराणसी सिटी - छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग के दौरान उन्होंने रेल पथ,ओवरहेड ट्रैक्शन,काशन आर्डर एवं सतर्कता आदेशों का सुक्ष्मता से संज्ञान लिया और रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए रेवती स्टेशन पहुँचे। रेवती स्टेशन पर निरीक्षण के क्रम में रिले रूम ,सर्कुलेटिंग एरिया ,फुट ओवर ब्रिज,प्लेटफार्म ,नए भवन के संबंध में मंडलीय अधिकारियों से संज्ञान लिया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस राम कृष्णन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अभिषेक राय,वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे। इस दौरान मौजूद भाजपा नेता भोला ओझा ने स्टेशन पर यात्री सुविधा विस्तार को संज्ञान में लेने के लिए क्षेत्रवासियों की तरह से डीआरएम वाराणसी सहित रेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
पुनीत केशरी
No comments