Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिला सुरक्षा सम्मान और मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ निकाली गई जागरूकता रैली

 


मनियर, बलिया। महिलाओं की सुरक्षा सम्मान और स्वालंबन के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में जागरूकता रैली थाने से निकली जो चांदू पाकड़ मनियर कस्बे का भ्रमण करते हुए प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गई ।विद्यालय के स्टाफ एवं ब्लॉक के अधिकारियों ने मिशन शक्ति के उद्देश्य एवं समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोंच और सुरक्षित वातावरण के बारे में प्रकाश डाला । रैली के दौरान बच्चों ने नारे लगाए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे ।नारी सुरक्षा नारी सामान ,देश का ये है  अभिमान। सशक्त नारी ,सशक्त समाज आदि ।इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। विद्यालय के तरफ से प्रबंधक पराशर मुनिपाल ,चंद्रमा मिश्रा, अनिल पाठक, सूर्यांश पर्वत, सुनील भारद्वाज सहित आदि मौजूद रहे।

मनु तिवारी

No comments