Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एपेक्स स्कूल गड़वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्यौहार

 



गड़वार (बलिया) क्षेत्र के बभनौली ग्राम स्थित एपेक्स स्कूल में शुक्रवार को दीपावली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं के लिए दीया-बाती प्रतियोगिता तथा कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर-सुंदर दीया एवं रंगोली बनाई गई।निर्णायक मंडल आनंद सर,शंकर सर एवं राम प्रकाश सर ने प्रतिभागियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर न्यायोचित ढंग से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया। दीया- बाती प्रतियोगिता में कक्षा पहली से पांचवी तक के प्रत्येक कक्षाओं से विजेता प्रतिभागियों का चुनाव किया गया तो वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे गंगा,यमुना, सरस्वती एवं नर्मदा सदन में से सबसे सुंदर रंगोली का प्रदर्शन नर्मदा सदन ने किया। 




सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय ने पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने कविता,भाषण एवं गीतों के माध्यम से दीपावली पर्व पर अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय जी ने छात्र-छात्राओं को समय का सदुपयोग एवं अपने भीतर सद्ज्ञान,सदगुण तथा सदाचार का दीपक निरंतर जलाए रखने का सलाह देते हुए दीपावली की शुभकामना दिया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह,शशि मोहन पांडेय,अर्जुन द्विवेदी,धनंजय लाल,शंभू यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन रवि प्रकाश पांडेय ने किया।


रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments