अवैध शराब के साथ पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर भेज जेल
मनियर, बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब/ मादक पदार्थों के निष्कर्षण /बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के साथ अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा तथा थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में मनियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मनियर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अनिल गौड़ पुत्र परमात्मा गौड़ निवासी पिलूई व उसकी पत्नी सुभावती देवी को लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची दारू व यूरिया, नौसादर, फिटकरी ,नमक के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधि कार्रवाई की।इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध मनियर थाने में पहले से भी मुकदमे दर्ज है। जहां सुभावती देवी के ऊपर अब तक कुल तीन मुकदमें अवैध दारू एवं मादक पदार्थों से संबंधित दर्ज है वहीं अनिल गौड़ के ऊपर अबैध दारू ,आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, कांस्टेबल रितेश पांडेय ,महिला कांस्टेबल अर्चना, चालक हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे।
मनु तिवारी
No comments