Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में 16 अक्टूबर को निःशुल्क रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र का होगा वितरण




रेवती (बलिया) प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक भव्य रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का 16 अक्टूबर को किया जा रहा है। यह आयोजन कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट, रेवती के कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम के समन्वयक / सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि यह रोजगार मेला पूरी तरह से निःशुल्क है। चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मेले में विभिन्न बड़ी कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नात्तक, परास्नात्तक, आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक, बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.टेक., एम.बी.ए. आदि योग्यता वाले अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं। कंप्यूटर में दक्ष उम्मीदवारों के लिए भी आकर्षक अवसर उपलब्ध रहेंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं के सम्मिलित होने की संभावना है। इस आयोजन का उद्देश्य पूर्वांचल के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।




पुनीत केशरी

No comments