Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार में चल रही रामलीला में राम-सुग्रीव मित्रता व बाली वध लीला का हुआ मंचन, श्रीराम ने किया बाली का वध

 


गड़वार(बलिया) कस्बा के रामलीला मंच पर चल रहे रामलीला के क्रम में सोमवार की रात राम-सुग्रीव मित्रता व बालि वध का भावपूर्ण मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। लीला का शुभारंभ शम्भू पुष्पक व अजय गुप्ता ने राम दरबार की झांकी का दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कलाकारों द्वारा राम-सुग्रीव मित्रता व बाली वध लीला का मंचन देख और उनके संवादों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। लीला के दौरान स्वर्ण मृग मरीचिका न मिलने पर राम व लक्ष्मण पंचवटी लौटते हैं। जहां सीता हरण के बाद उन्हें खोजते हुए दोनों भाई भील सबरी के घर पहुंचते हैं। जहां सबरी असीम प्रेम में श्रीराम को जूठे बेर खिलाती है औ भक्त के भाव में विह्वल श्रीराम बेर खाते हैं। तत्पश्चात राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ माता सीता को ढ़ूढ़ते हुए किष्किंधा पर्वत पर पहुंचते हैं, जहां हनुमान से भेंट होने के साथ ही सुग्रीव से मित्रता हो जाती है। सुग्रीव श्रीराम को बाली द्वारा किये गये अत्याचारों से अवगत कराते हैं। उनके कहने पर सुग्रीव, बाली को युद्ध के लिए ललकारते हैं। प्रथम बार तो वो बाली से परास्त होकर चले आते हैं। भगवान राम पुनः युद्ध के लिए भेजते हैं। दूसरी बार में प्रभु स्वयं पेड़ की ओट से बाली का वध कर देते हैं। तत्पश्चात लंका दहन का मंचन किया गया। पूरे लीला के दौरान रामलीला स्थल पर जय श्रीराम का जयघोष गूंजता रहा। लीला में श्रीराम की भूमिका में धनजी शर्मा, लक्ष्मण की मिंटू सिंह,मेघनाद की यशवीर सिंह,रावण की जुलुम सिंह, बाली गुनु,सुग्रीव महीप सिंह,हनुमान की सोनू तिवारी, सीता की मिथिलेश व मय दानव की भूमिका राजू ने निभाई।संचालन मोहन सिंह ने किया।


रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments