Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उपकार हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट में शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन





बलिया : उपकार हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट ने 11 अक्टूबर 2025 को आईएमए बलिया के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के सहयोग से एक शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ स्वप्निल पटेल एक कैंसर सर्जन हैं, जिन्होंने एम्स दिल्ली से एमएस जनरल सर्जरी और टाटा कैंसर हॉस्पिटल, मुंबई से कैंसर सर्जरी का प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने उपकार कैंसर इंस्टीट्यूट, वाराणसी में उपलब्ध कैंसर के इलाज की उन्नत तकनीकों और सुविधाओं पर एक व्याख्यान दिया। डॉ रश्मि सिंह एक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट और भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने एम्स दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ से प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने हेल्थस्कैन डायग्नोस्टिक्स वाराणसी में गर्भावस्था स्कैन और हस्तक्षेप के लिए उन्नत नैदानिक ​​सुविधाओं पर एक व्याख्यान दिया। दर्शकों ने दो उच्च प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा साझा किए गए ज्ञान की सराहना की। आईएमए अध्यक्ष, डॉ डी राय और आईएमए सचिव, डॉ ए के गुप्ता ने इस शैक्षणिक गतिविधि के लिए आईएमए बलिया की ओर से उन्हें आशीर्वाद दिया| उपकार हॉस्पिटल वाराणसी में कैंसर के मरीजों को बहुत कम खर्च पर विश्वस्तरीय कैंसर उपचार उपलब्ध करा रहा है और अब मरीजों को इन सर्जरी के लिए महानगरों में जाने की जरूरत नहीं है।


By- Dhiraj Singh

No comments