Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहुति वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच हवन के साथ समाप्त, भंडारा कल



बैरिया ( बलिया ) । खपडिया बाबा समाधि आश्रम संकीर्तन नगर श्रीपालपुर मे 27 दिसम्बर कों जलयात्रा से प्रारम्भ हुयी महारुद्र द्वय (अभिषेकात्मक , हवनात्मक) महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहुति वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ  हवन के साथ बृहस्पतिवार की देर सायं समाप्त हुयी यज्ञ मे 12'दिन मे कुल 2 लाख 40 हजार हवन की आहूति दी गयी । यज्ञ के समापन पर कल होगा विशाल भण्डारा ।
   प्राप्त समाचार के अनुसार मुनिस्वरानन्द  '' खपडिया बाबा'' की 35 वी पुण्य तिथि पर प्रत्येक वर्ष की भाति ईस वर्ष भी  महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जिसके तहत सुबह दूध से अभिषेक  एवं दोपहर हवनात्मक अभिषेक जिसमे प्रत्येक दिन हवन की 20 हजार आहुति आचार्य विद्वान पंडितो द्वारा यजमानो के हाथो दी जारही थी जो अनवरत बारह दिन तक चलता रहा ।  यज्ञ मे प्रमुख यजमान पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह , धर्मवीर उपाध्याय , संतोष सोनी , पवन यादव , महेन्द्र सोनी, धर्मपाल सोनी के साथ दर्जनो यजमानो ने अपनी सहभागिता निभायी सभी पूजन अर्चन मे लगभग  पन्द्रह आचार्य विद्वान पंडितो मे प्रमुख रूप से राममूर्ति पाण्डेय , योगेन्द्र दूबे , मिथिलेश दूबे , सुदामा दूबे , विश्वनाथजी मिश्र , हरिहर मिश्र , पुरुषोत्तम मिश्रा , मानस मिश्रा , अनिल उपाध्याय , घनश्याम मिश्रा , निर्मल पाण्डेय , वशिष्ठ पाण्डेय ने संपन्न करायी यज्ञ के संचालन मे बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह , तपेस्वर सिंह , मैनेजर यादव , शैलेश सिंह , दिलीप सिंह , उमाशंकर राय , सुरेन्द्र प्रसाद , योगेन्द्र उपाध्याय , पीयूष यादव सहित क्षेत्र के ग्रामीणों का भर पुर सहयोग सराहनीय रहा ।



रिपोर्ट : विद्याभूषण चौबे

No comments