शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने किया पद संचालन
रेवती (बलिया) शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर नगर के आरएसएस कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम सह जिला सदभाव प्रमुख सीता राम, खंड कार्यवाहक वेद प्रकाश तिवारी, राकेश पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में पूरे नगर में पथ संचलन किया गया। पथ संचलन रामलीला मैदान से शुरू होकर, राजभर बस्ती,बस स्टैंड,थाना, बड़ी बाजार,बीज गोदाम, उत्तर टोला पुल पर,बिचलागढ के रास्ते पुनः रामलीला मैदान में पहुंच कर संपन्न हुआ। पथ संचलन में मुकेश पांण्डेय, भोला ओझा,शांतिल गुप्ता, भोला केशरी, मांझिल पांडेय आदि मौजूद रहे। रामलीला मैदान में गो सेवा प्रमुख बलिया कमला कान्त ने बौद्धिक स्पीच के द्वारा आरएसएस के सामाजिक, सदभाव आदि कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, कौशल सिंह, सुशील श्रीवास्तव,जितेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments