पुलिस ने मोबाइल छिनैती के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
मनियर, बलिया। मोबाइल छिनैती से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त अभिषेक राजभर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ग्राम धनौती सपही थाना सुखपुरा को गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार 20 सितम्बर को समय करीब सांय 07 एक युवती नाना को खाना देकर वापस घर आ रही थी कि तभी रास्ते मे अशोक पाठक के घर सामने ढाला पर 01 अज्ञात व्यक्ति उसका एनड्रायड मोबाइल सेट झपट कर भाग गया । तहरीर के आधार पर तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मुखबिर खास ने आकर बताया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त छिनैती के मोबाइल के साथ धसका पुलिया के पर मौजूद है सूचना पुलिस ने वांछित अभियुक्त अभिषेक राजभर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम धनौती सपही थाना सुखपुरा को गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 ओमनारायण पाठक, हे0का0 अभिषेक सिंह, भानुप्रताप यादव, सत्येन्द्र कुमार, आलोक कुमार आदि रहे।
मनु तिवारी
No comments