Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शार्ट सर्किट से लगी आग मे घर के उपयोगी समान जले



मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के गौरा बंगही में देवेंद्र तिवारी के घर में शार्ट सर्किट से शनिवार कि रात आग लग गई। आग लगी की घटना में घर में रखें खाने पीने के उपयोगी समान, लकड़ी एवं गोंइठा जलने लगा।आग दूसरे घर में फैलता तब तक आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया और घर को जलने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि उनके घर के दूसरे फ्लोर पर टीन सेड में खाना बनाने के समान व लकड़ी रखा हुआ था। इस घर में बिजली का बोर्ड लगा था। बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई ।आग उपला एवं लकड़ी लग गई।घर से धुआं व टीन शेड जलने तड़ तडाहट कि आवाज उठता देख घर के लोगों ने शोर मचाया ।आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और विद्युत सप्लाई बंद की गई और टुल्लु चालू करके आग पर काबू पाया। संयोग अच्छा रहा कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ ।समय रहते लोगों ने आग बुझा दी नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

मनु तिवारी

No comments