टेंट व्यवसाई एजाजुल हक की मौत पर सपा सांसद सनातन पाण्डेय के नेतृत्व में पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल,दिलाया न्याय का भरोसा
गड़वार (बलिया) थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में टेंट व्यवसाई एजाजुल हक के मारपीट एवं चाकूबाजी में हुई मौत पर रविवार की दोपहर में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला। बलिया के सांसद सनातन पाण्डेय ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा साथ ही आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि यहां की घटना सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी संज्ञान में है। समाजवादी पार्टी हर हाल में पीड़ित परिवार के साथ में है। सांसद ने कहा कि बलिया में गैंगवार की घटना नही होती है बताया कि बगल के जिले मऊ,गाजीपुर और वाराणसी में होती थी। भाजपा शासन में जंगल राज चल रहा है। वहीं मृतक एजाजुल हक की बहन रोजी की पढ़ाई का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया साथ ही कहा कि परिवार के सदस्य जब तक अपने को सुरक्षित महसूस नही करेंगे तब तक सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती कराई जाएगी। सपा के जिलाध्यक्ष व फेफना विधान सभा के विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि यहां से हम लोग घटना कि रिपोर्ट प्रदेश के सपा मुखिया के पास भेजेंगे और वहां से आर्थिक सहायता दिलवाएंगे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश,बलिया के पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय,कामेश्वर सिंह,अनिल राय, विक्रमा यादव, मिठाई लाल भारती,रजनीश यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मन्नू सिंह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में पूर्व प्रत्याशी जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय,हीरा राम, सरल पाठक आदि भी मिलकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिलाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments