बलिया टाउन पॉलिटेक्निक के नये अध्यक्ष आकर्षक सिंह तोमर को बनाये जाने पर मनियर खुशी कि लहर।
मनियर, बलिया। भूमि विकास बैंक बांसडीह के अध्यक्ष (चेयरमैन) व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनियर कस्बा निवासी कुंअर विजय सिंह पप्पू के सुपुत्र आकर्षक सिंह तोमर उर्फ कोपल जी को नये उम्र में बलिया टाऊन पॉलिटेक्निक का अध्यक्ष (चेयरमैन) बनाए जाने पर मनियर शाहिद पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई।पद पाकर मनियर पहुचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बताया जाता है कि आकर्षक सिंह तोमर होनहार, योग्य, स्वच्छ विचारों वाले युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं उनके नेतृत्व से जिले के युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा ।उनके अध्यक्ष बनाए जाने पर दरवाजे पर बधाई देने वालों का ताता लग रहा। बधाई देने वालों में कमलेश कुमार सिंह, श्रीनिवास मिश्र, कमलेश उपाध्याय, कन्हैया सिंह, योगेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख सपना सोनी, चेयरमैन बुचिया देवी, गोपाल सोनी, विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, रविंद्र मिश्र, शुभम प्रताप सिंह, राजकमल वर्मा, डॉ संजय तिवारी, अजय सिंह, विनय सिंह आदि लोग रहे।
मनु तिवारी
No comments