Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों तहसीलदार बांसडीह के आरोपों से सकते में है जिला प्रशासन




बलिया। बांसडीह में तैनात तहसीलदार गुलाबचंद्रा ने मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील बरनवाल पर घूस मांगने और देने से मना करने पर सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीटने का आरोप लगाया है। 

     तहसील द्वारा लगाए गए आरोप से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है। घटना की लिखित सूचना पीड़ित ने जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को दी है।




 हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही को सौंपे पत्र में पीड़ित तहसीलदार ने उल्लेख किया है कि बीते एक जनवरी को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील बरनवाल ने आवासीय चेम्बर में बुलाकर मुझसे अनुचित लाभ लेने का प्रयास किया। 




मेरे द्वारा इंकार किए जाने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। साथ ही अपने पुत्र व अज्ञात सहयोगियों की मदद से कमरे में बंधक बनाकर मारा पीटा। 





पीड़ित तहसीलदार ने डीएम से मामले की न्याय दिलाने व कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति मांगी है। हालांकि तहसीलदार के साथ हुए दुव्यर्वहार की सूचना पर एसडीएम दुष्यंत मौर्या कारवाई की अनुशंसा करते हुए जिलाधिकारी को पत्र अग्रसारित किया है।




रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments