Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कांग्रेसजनों ने नेताप्रतिपक्ष प्रतिनिधि को सौंपा 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन



बांसडीह, बलिया । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्रीय विधायको को देने वाले ज्ञापन के क्रम में बांसडीह के विधायक व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष सपा हरेंद्र सिंह को बांसडीह काग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया हैं कि 1.बैंक वाले कर्ज़ के वापसी के लिये किसानों को परेशान कर रहे है,किसानों को खेती में लागत ज्यादा है जबकि दाम कम मिल रहा है, बिजली बिल बहुत ज्यादा आरहा हैं, आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं, पराली की बहुत बड़ी समस्या है, किसान क्रेडिट कार्ड की बहुत बड़ी समस्या किसानों को हैं, गन्ने का भुगतान समय से नही हो रहा है, सरकार के तय धान के मूल्य से किसान संतुष्ट नही हैं, किसी भी क्रय केंद्र पर धान की खरीद नही हो रही है, गन्ने के दाम से किसान संतुष्ट नही हैं  और इन सब समस्याओं से प्रदेश के किसान जूझ रहे हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हैं ।चुकी आप क्षेत्रीय विधायक व इस समय नेता प्रतिपक्ष हैं और इसको आप विधानसभा में किसानों की समस्याओं को उठाएंगे ।ऐसा हम लोगो को विश्वास है।
ज्ञापन सौंपने वालो में पूर्व जिलाध्यक्ष रघुबर मिश्र, मदन यादव, अभिजीत तिवारी सत्यम,अवनीश पांडेय,जनार्दन वर्मा,निखिल कुमार,अनिल यादव,अभिजीत सिंह,अमित दुबे,धर्मात्मा सिंह ,अनुभव तिवारी,बिधा तिवारी,बिजेंद्र पांडेय,आदि रहे।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments