Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहे लोगों के लिए आया मौत का पैगाम, तीन की मौत





पटना। बिहार के दरभंगा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ परिवार जन्मदिन के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहा था। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिनका इलाज दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है। यह भीषण सड़क हादसा दरभंगा के ककर्घाटी इलाके में एनएच 57 हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार नैनो कार से जन्मदिन में शामिल होने के लिए शनिवार की देर रात को मुजफ्फरपुर से मधेपुरा जा रहा था। इसी दौरान कार का संतुलन खराब हो गया और कार एक पुल के पास डिवाईडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हो गया। वहीं इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके कार में फंसे घायल लोगों को निकाला और एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को डीएमसीएच अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर से पूरा परिवार मधेपुरा अपने गांव में जन्मदिन में शामिल होने जा रहा था और तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हालांकि घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन माना जा रहा है कि कार चालक का नियंत्रण खोने के कारण यह बड़ी घटना हुई है।
बता दें कि इससे पहले बिहार के रोहतास जिले में भी दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा बिहार के रोहतास जिले के किरिहरी में शेवसागर ब्लॉक के पास हुआ है। यह जगह नेशनल हाईवे से तकरीब न 2 किलोमीटर दूर रहै। घटना के बाद पुलिस को इसकी जानकरी दी गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है।
डेस्क

No comments