हैरतअंगेज: बेटी ने बाप को उतारा मौत के घाट
जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिला के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित विज्ञान नगर में कलयुग की बेटी ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने हत्या की आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
आदर्श नगर थानाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि विज्ञान नगर निवासी अशोक कुमार दुबे की बेटी यामिनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पिता के साथ बेरहमी से छोटी बहन रागिनी ने मारपीट की, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और अजमेर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
थानाधिकारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि आरोपी रागिनी को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जिसमें उसने कबूला की उसके पिता शराब पीकर रोज झगड़ा करते थे। इसी झगड़े से परेशान होकर उसने हत्या की वारदात अंजाम दी है। मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच की जा रही है।
डेस्क
No comments