Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती पुलिस हैं ने लाक डाउन में 15 बाइको से 16000 रूपये का विडाउट पेमेन्ट किया ई चालान


रेवती (बलिया) प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने की बार बार अपील की जा रही रही है । किन्तु सरकार व प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद दुकानदार व ग्राहक हैं कि मानते नही। समयावधि सुबह 7 से 10 बजे के बीच आवश्यक सामानों की दुकानों के खुलते ही लोग सरेआम लाक डाउन तोड़ सामान  खरीदने के लिए उमड़ पड़ते है । बेवजह भीड़ को देखते हुए एस एच ओ शैलेश सिंह के निर्देश पर एस आई गजेद्र राय ने सोमवार को सुबह बाजार में पैदल गस्त के दौरान  लाक डाउन तोड़ने वालों की खातेदारी की । बिना मास्क का प्रयोग कर घूमने वालों की भी जमकर क्लाश ली । दुकानदारों से दुकान के सामने चूना से घेरा बनाकर सोशल डिन्टेसिंग का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी । इस दौरान एस आई गजेद्र राय व मायाशंकर दूबे द्वारा बाजार तथा बस स्टैंड पर अलग 15 बाइकों से 16000 रूपये का विडाउट पेमेन्ट ई चालान काटा गया । जिससे बाईक चालकों में हड़कंप मचा रहा ।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments