बैरिया पुलिस अगर इस प्रकरण में गम्भीर होती तो नही चलती दिन दहाड़े गोली
बैरिया, बलिया । बैरिया तहसील के पास सोमवार को दिन दहाड़े कस्बा के देवराज ब्रह्म मोड़ निवासी चन्दन सिंह की गोली मारकर हत्या के प्रयास की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बैरिया पुलिस को घटना के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए घायल युवक के परिजनों ने बताया कि पुलिस अगर इस प्रकरण में गम्भीर होती तो यह घटना नही होती।विगत शुक्रवार को उक्त गोली चलाने वाले युवकों द्वारा ही तहसील में डाक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रवन्धक शकुंतला देवी के पुत्र ज्ञान प्रकाश सिंह के साथ तहसील में मारपीट हुई थी।जिसके संदर्भ में लिखित तहरीर ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा बैरिया थाने में दिया गया था किंतु पुलिस ने कार्रवाई तो दूर मौके पर निरीक्षण के लिए भी नही गयी।ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा कई बार जमीनी विवाद प्रकरण में बैरिया पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई किन्तु हर बार पुलिस ने राजनैतिक दबाव का हवाला देकर मामले को तड़का दिया।गौरतलब है कि बैरिया में कुछ लोगों द्वारा विवादस्पद जमीन सस्ते दरों में खरीद कर उसे प्लाटिंग कर महंगे दरों में बेचने का शिलशिला शुरू हो गया है।इस तरह के कई विवादास्पद जमीन कुछ लोगों द्वारा खरीदने का क्रम जारी है जिसको लेकर कस्बे के लोग यहां अप्रिय घटनाओं के आशंका जता रहे है।वही बैरिया तहसील के जिम्मेवार अधिकारियों की उदासीनता यहा कोढ़ में खाज बन गयी है।अगर ऐसे प्रकरण में त्वरित कार्रवाई नही होती है तो आगे भी इस तरह की घटनाओं की घटने की अंदेशा व्यक्त कर रहे है।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments