रेवती रेलवे स्टेशन पर बिछेंगी दो रेलवे ट्रैक, स्टेशन भी होगा बहाल
रेवती (बलिया) । रेवती रेलवे स्टेशन दो रेलवे ट्रैक बिछेंगी इसकी टेन्डर की प्रक्रिया की फाईल स्वीकृत हो गई है। प्लेटफार्म का सुन्दरीकरण व स्टेशन बहाल किए जाने की फाईल भी जल्द टेन्डर के लिए भेजी जाएगी । सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की जीएम सौम्या माथुर द्वारा उन्हें गोरखपुर में सोमवार को एक भेंटवार्ता में उपरोक्त आशय की जानकारी दी गई । सोशल साईड पर फेसबुक में सांसद द्वारा इसकी जानकारी शेयर किए जाने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई।
अप्रैल 2023 में रेवती रेलवे स्टेशन को हाल्ट घोषित कर यात्री सुविधा विहिन कर दिया गया। इसको लेकर क्षेत्रवासियों आंदोलनरत रहे। 20 अगस्त 2024 से 29 दिसंबर तक 2024 तक स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन पर 71 दिनों तक अनवरत घेरा डालो,डेरा डालो के साथ धरना प्रदर्शन किया गया। सांसद रमाशंकर विद्यार्थी के आश्वासन पर जन आंदोलन को आगे दो महिने के लिए स्थगित किया गया। संसद सत्र के दौरान सांसद द्वारा लगातार रेलमंत्री मंत्री से लगाए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को अलग अलग ज्ञापन देकर स्टेशन बहाल करने की मांग की गई थी। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय,लक्ष्मण पांडेय, ओम प्रकाश कुंवर,महाबीर तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, पप्पू पांडेय सहित आंदोलन से जुड़े लोगों ने सांसद के इस प्रयास की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की है।
पुनीत केशरी
No comments