Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहां बलिया बेसिक व ग्राम प्रधान के हाथों ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे



रसड़ा (बलिया) समाज, राष्ट्र निर्माण एवं देश के सुयोग्य नागरिकों के सृजन में शिक्षा एवं शिक्षकों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है और इस
भूमिका के सफल संपादन में ही शिक्षा की वास्तविक सार्थकता है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बसतौरा शिक्षा क्षेत्र रसड़ा में ड्रेस वितरण किया कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि बलिया बेसिक शिवनारायण सिंह के हाथों बच्चों को ड्रेस किताब  वितरण किया ।
ड्रेस व किताब पाकर बच्चों के चेहरा खुशी से खिल उठे ।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में  उपर्युक्त बातें अभिभकों शिक्षकों को संबोधित करते  कहा कि बच्चों को यदि समुचित शिक्षा के साथ-साथ उनमें सुसंस्कारों को प्रदान किए जाये तो ये होनदार अपनी मेधा से समाज व राष्ट्र का नाम जरूर रोशन करेंगे। बच्चों के भोजन, ड्रेस एवं छात्रवृत्ति जैसे कार्यक्रमों को ईमानदारी से लागू करने की दिशा में हम सबको सार्थक पहल करनी होगी ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान किया जा सके। उन्होंने वैश्विक महामारी कोवीड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए बच्चों से घरों में रहकर पढ़ाई लिखाई की अपील किया  इस मौके प्रधानाध्यापक धनंजय प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक,विनय कुमार, शिक्षा मित्र मधुराम  अनिल वर्मा प्रधानाध्यापक आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में विधालय के प्रधानाध्यापक धनंजय प्रताप सिंह  ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया।


जानें कहां ग्राम प्रधान के हाथों ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे

रसड़ा (बलिया)
समाज, राष्ट्र निर्माण एवं देश के सुयोग्य नागरिकों के सृजन में शिक्षा एवं शिक्षकों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है और इस
भूमिका के सफल संपादन में ही शिक्षा की वास्तविक सार्थकता है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कोटवारी शिक्षा क्षेत्र रसड़ा में ड्रेस वितरण किया गया।
ड्रेस व किताब पाकर बच्चों के चेहरा खुशी से खिल उठे ।
प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने बच्चों के भोजन, ड्रेस एवं छात्रवृत्ति जैसे कार्यक्रमों को ईमानदारी से लागू करने की दिशा में हम सबको सार्थक पहल करनी होगी ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान किया जा सके। उन्होंने वैश्विक महामारी कोवीड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए बच्चों से घरों में रहकर पढ़ाई लिखाई की अपील किया  इस मौके ग्राम प्रधान वृजेश कनौजिया, प्रधानाध्यापक  राजेश सिंह , प्रबंध समिति संतोष कुमार,समाज सेवी शारदा नन्द पासवान सहायक जायसवाल, शिक्षा मित्र कंचन सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments