Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना को मात देकर गृह क्षेत्र पहुंचे नेता प्रतिपक्ष स्वागत से हुए गदगद



बाँसडीह,बलिया:  बागी धरती के लाल प्रदेश सरकार के नेता प्रतिपक्ष की हमेशा से अलग पहचान रही है कोरोना कोविड ( 19 ) के जद में आये नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी कोरोना से लड़ते हुए जीत हासिल कर गुरुवार को पहली बार बाँसडीह विधानसभा में पहुँचे। जहाँ कार्यकत्ताओं ने अपने नेता को देख कर खुशी जाहिर किया ,तो वहीं अपने लोगों के बीच पहुँचकर नेता प्रतिपक्ष भी ऐसे प्रसन्न्तता व्यक्त कर रहे थे मानो किसी बड़े चुनाव से कम जीत हासिल नही है। राम गोविंद चौधरी ने कहा कि ' सबका स्नेह मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा , सेवा किया हूँ सेवा करता रहूँगा '   कोरोना ( कोविड 19 ) से जीत हासिल कर पहुँचे अपने विधानसभा क्षेत्र में नेता  प्रतिपक्ष ने कहा आज दिल बाग - बाग हो गया है। उन्होंने कहा कि तबीयत खराब थी लेकिन अपने लोगों की चिंता सता रही थी। बाँसडीह बाढ़ इलाका होने से घाघरा नदी में अपना रौद्र रूप धारण किया था जिसके लिए हमने लगातार जिला प्रशासन से दूरभाष पर सम्पर्क बनाये रखा ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो सके। श्री चौधरी ने कहा कि हमारे समाजवादी पार्टी के सहयोगी भी क्षेत्र में जाकर हरसम्भव सेवा देने का प्रयास किया। वो काबिलेतारीफ रहा। हमने कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी निधि से जिलाप्रशासन को भी क्षमता के अनुसार सहयोग किया। पत्रकार जगत के लोगों को भी अपने निधि से सहयोग प्रदान किया। लेकिन सहयोग कहाँ तक किया गया वो जिलाप्रशासन ही जनता है। श्री चौधरी ने जिलाधिकारी का सराहना करते हुए कहा कि दूरभाष पर सूचना देते ही बाढ़ ग्रस्त इलाका का जिलाधिकारी ने भ्रमण कर सहयोग प्रदान किया था जो प्रशंसनीय रहा।  कार्यकर्ताओं को उन्होंने आश्वस्त किया कि आप लोगों की मेहनत रंग लाएगी। 2022  के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी यह आम - जन का संकेत है।केंद्र व प्रदेश की सरकार ने सभी सार्वजनिक उपक्रमो को पूंजीपतियों के हाथों में बेच दिया है।किसान विरोधी यह सरकार मंडी समिति को समाप्त करने की तैयारी में है।



*एम एल सी वाराणसी खण्ड स्नातक प्रत्याशी का सपाइयों ने किया स्वागत*


बाँसडीहर स्थानीय सपा कार्यालय पर एम एल सी वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया। आषुतोष सिन्हा ने कहा कि आप लोग सहयोग कीजिये हम आपके लिये सदैव तैयार रहेंगे। इतना ही नही बाँसडीह विधानसभा के विधायक व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बाँसडीह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हरेंद्र नाथ सिंह ने कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारे नेता अस्वस्थ थे तो हम लोग भी अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। लेकिन आज हमारे विधायक जी स्वस्थ होकर आये हैं हम लोग भी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं। कैसे स्वागत करें कोई शब्द नही मिल रहा है। इसके अलावा उपस्थित सभी कार्यकत्ताओं ने श्री राम गोविंद चौधरी स्वागत किया। कार्यक्रम  संचालन के दौरान रविन्द्र सिंह ने कहा कि आज हम लोग अपने नेता को अपने बीच पाकर धन्य हो गए हैं। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,डॉ हरिमोहन सिंह,अशोक यादव,छीटेश्वर सिंह,राणा यादव,राकेश तिवारी छोटे,अरविंद राजभर,राजू साह, शिवानंद दुबे, एजाज अहमद,राणा योगेंद्र सिंह माण्डलु,श्रीभगवान मौर्य, अमृत आनंद सिन्हा, उपेंद्र मिश्र, संजय मिश्रा, अमित मिश्रा बड़क के अलावा तमाम समाजवादी पार्टी के सदस्य उपस्थित रहे।



रिपोर्ट रविशंकर पांडे


No comments