Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुर्घटना में 62 वर्षीय वृद्ध घायल, स्थिति नाजुक



बेल्थरारोड, बलिया। नगरा भीमपुरा मार्ग के चचयां गांव के समीप रविवार की रात बाइक के टक्कर में 62 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया । ग्रामीण उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाए,  चिकित्सक ने गम्भीर स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हे ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए जहां उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

            नगरा थाना क्षेत्र के नरही निवासी रामजी पांडेय बाइक से किसी कार्य से भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसौंडर गांव में गए थे और  रात को वापस घर जा रहे थे। अभी वे नगरा भीमपुरा मार्ग पर चचयां के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से जा रहे किसी अज्ञात बाइक से टक्कर हो गया, जिससे वे सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। ग्रामीण उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाए, जहां गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हे सदर अस्पताल लेकर गए, वहां से भी चिकित्सको ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उन्हे ट्रामा सेंटर वाराणसी लेकर गए। जहां उनका उपचार चल रहा है।

                             


संतोष द्विवेदी

No comments