Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सर्वदलीय श्रधांजलि सभा आयोजित कर मनाई गई शहीद विजय शंकर की 24 वीं पुण्यतिथि



-प्राथमिक विद्यालय रेपुरा के प्रागंण में हुआ कार्यक्रम

हल्दी, बलिया । विकास खंड बेलहरी अंतर्गत रेपुरा ग्राम सभा के हरिहरपुर गांव निवासी शहीद विजय शंकर यादव के 24वीं पुण्यतिथि प्राथमिक विद्यालय रेपुरा के प्रागंण में सोमवार को मनाया गया।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय रहे।

 कार्यक्रम की शुरुआत शहीद विजय शंकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने शहीद की पत्नी रीता देवी को सम्मानित किया।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि आज अगर हम इस देश मे खुली सांस ले रहे है,रात में आराम से सो रहे है तो ये सिर्फ हमारे देश की सेना के जवानों की देन है।हमे गर्व करना चाहिए उन जवानों पर जिन्होंने अपने परिवार की परवाह किये बगैर देश के लिए अपनी जान दे दी।सभा के अध्यक्षता कर रहे प्रधान संघ अध्यक्ष बेलहरी एवम ग्राम प्रधान रेपुरा राजेन्द्र यादव ने कहा कि हमे अपने गांव के शहीद विजय शंकर जी पर काफी गर्व है।जिन्होंने काश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए 15 फरवरी 1997 को शहीद हो गए थे।विजय शंकर ने गोली लगने के बाद भी निरंतर लड़ते रहे।राजेन्द्र यादव ने पुरानी यादों को सबके सामने ताजा करते हुए कहा कि विजय शंकर यादव के इस कारनामे से पूरे गांव के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था।मुख्य वक्ता में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अवधेश राय,दीवाकर उपाध्याय रहे।इस मौके ,अशोक पाण्डेय,कमलेश राय,कमलदेव चौधरी,अखिलेश यादव,रविन्द्र यादव,श्रीभगवान यादव,बलिराम गुप्ता,बबलू सिंह,भुनेश्वर राय,परमेश्वर यादव,वीरेंद्र दुबे,दिवाकर उपाध्याय सत्यनारायण दुबे सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र यादव ने किया।



सुशील द्विवेदी



No comments