Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस प्राथमिक विद्यालय में बने सामुदायिक शौचालय, प्रधानाध्यापक कक्ष व चाहरदीवारी का हुआ उद्दघाटन

 


मनियर (बलिया) शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा के प्रांगण में तीन लाख 81 हजार सात सौ एक रुपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय, प्रधानाध्यापक कक्ष, चाहर दिवारी के उद्घाटन का कार्यक्रम सोमवार को सम्मपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियो  ने मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्जविलत व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की तत्पश्चात उक्त विद्यालय में बने भवन का उद्घाटन पूर्व विधायक भगवान पाठक, चाहर दिवारी का खण्ड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव व समुदायिक शौचालय व प्रधानाध्यापक कक्ष का रेवती चेयरमैन कनक शंकर पाण्डेय व नवागत थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने किया।



वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय परिवार सर्व समाज की शिक्षा देता है। यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं होता। इसी विद्यालय से पढ़े लिखे छात्र छात्राएं ऊंची मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं। तथा स्कूल में पढ़ाई के समय जो भी छात्र छात्राएं शिक्षा का मंदिर नहीं समझते उसे कामयाबी नहीं मिल पाती है।

कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का श्रीराम तिवारी उर्फ बब्लू ने अंगबस्त्रम् व बुक देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर एसआई प्रभाकर शुक्ला, प्रधानाध्यापक नन्दजी, अमर नाथ तिवारी, अजय सिंह, सतीश चन्द्र वर्मा, कमलेश्वर पाण्डेय, इन्द्रावती देवी, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, प्रेमचन्द मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, संजय मिश्रा ,  रघुनाथ प्रसाद, रामदेव यादव, भोला सिंह, भवानी यादव सन्तोष उपाध्याय  आदि लोग  रहे।



राममिलन तिवारी

No comments