बलिया में पहले पत्नी ने खाया जहर फिर पति फांसी लगा कर दी जान
By: Dhiraj Singh
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान नई बस्ती में गुरुवार को पति-पत्नी का शव कमरे में मिलने से सनसनी फल गई। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. विपिन ताडा, सीओ अरूण कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार निवासी मनोज कुमार गुप्ता(26) पत्नी खुश्बू(21) और पुत्र कन्हैया गुप्ता(4 माह) के साथ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान नई बस्ती में रामकुमार राय के मकान में किराये पर रहता था। सात में माता-पिता भी रहते थे। वह यहां पिछले पांच साल से रह रहा था। मनोज की शादी करीब डेढ़ साल पहले ही हुई थी।
मनोज अपने पिता के साथ शहर कोतवाली के कुंवर सिंह चौराहा के पास जूस और फल बेचने का काम करता था। गुरुवार की सुबह में करीब तीन बजे मनोज ने अपने बेटे को उसकी दादी के कमरे में पहुंचा दिया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। परिजनों को कुछ संदेह होने पर उन्होंने इसकी सूचना इसी मोहल्ले में रह रहे अपने रिश्तेदारों को दी। जिसके बाद 112 नंबर पर पुलिस सूचना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मनोज पंखे से लटका हुआ है और उसकी पत्नी नीचे फर्स पर पड़ी थी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, चौकी इंचार्ज सिविल लाइन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत सीओ सिटी एके सिंह ने बताया कि पत्नी ने जहर खाया था, उसके बाद पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments