Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पहली बैठक में प्रधान रितु सिंह ने गांव को कोरोना महामारी से बचाव को दिया दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,थर्मामीटर ,ऑक्सीमीटर व कोरोना मेडिसिन

 


मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत भेखरीया मे गुरूवार को ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार की देख रेख मे पहली बैठक सम्पन्न हुई । गांव के विकास के लिए चर्चा की गयी पहली बैठक मे ही प्रधान रितु सिंह पत्नी अजय सिंह उर्फ (टुनटुन सिंह) ने इतिहास रचा वे अपने गावं को कोरोना महामारी से बचाव के लिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,थर्मामीटर ,ऑक्सीमीटर, और कोरोना की दवा उपलब्ध करायी कहा कि यदि गांव को इस महामारी से बचाने के लिए कोई कोर कसर नही छोडुगा यदि बाहरी लोगो को भी आँक्सीमीटर कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने की भरपुर प्रयास की जायेगी । इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, अजय सिह, राजशेखर सिह, आदि लोग मौजुद रहे।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments