Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सावधान यदि आप कोरोना महामारी मे किसी का इलाज कराने जा रहे है तो पुलिस आप का इलाज कर पाकेट खाली कर देगी



मनियर, बलिया। सावधान यदि आप कोरोना महामारी मे किसी का इलाज कराने जा रहे है तो पुलिस पहले आप का इलाज कर पाकेट खाली कर देगी । बलिया पुलिस की मनमानी चरम सीमा पर है।खड़े वाहनों का फोटो खींचकर कर चालान काट रही है। वाहन मालिकों से आए दिन बलिया पुलिस की मनमानी की शिकायतें मिल रही है । पुलिस अकारण दुपहिया ,चार पहिया खड़ी वाहनों की फोटो खींच करके चालान काट रही है। वाहन मालिकों को तब पता चल पा रहा है जब उनके मोबाइल पर चालान का मैसेज आ रहा है ।ताजा उदाहरण 30 अप्रैल 2021 की है। जीवन मौत से जूझ रही अपनी पत्नी की दवा कराने व  खरीदने गए मनियर गंगापुर निवासी चंदन सिंह की फोर व्हीलर गाड़ी का बलिया पुलिस ने फोटो खींचकर चालान काट दी। वह विगत 30 अप्रैल को ऑक्सीजन बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा खरीदने बलिया ओक्डेन गंज चौराहा के पास सड़क किनारे  वाहन खड़ी करके  किसी दुकान पर दवा खरीदने गए थे।वाहन मालिक को कुछ भी पता नहीं चला ।उन्हें तब पता चला जब  उनके मोबाइल पर 2500रुपये का चालान का मैसेज आ गया ।एक तो कोरोना महामारी में लोग शारीरिक, आर्थिक, मानसिक तौर पर पूरी तरह से परेशान है ।पुलिस  जले पर भी  नमक छिड़कने का काम बलिया पुलिस कर रही है।बेवजह पुलिस की इस प्रकार की घृणित करवाई से लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।पुलिस को अगर चालान ही काटना है तो उसका कारण भी बताया जाना चाहिए। यह किसी तौर पर उचित नहीं है कि रोड के किनारे खड़ी वाहनों का बिना बताए चालान काट दिया जाय। यह पुलिस की तानाशाही रवैया उजागर करता है।उच्च अधिकारियों का ध्यान इस कार्यप्रणाली पर अपेक्षित है।


@राम मिलन तिवारी

No comments