Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जीयर स्वामी को लाने 20 अक्टूबर को चंदौली जायेगा सैकड़ों भक्तगण

 


हल्दी, बलिया। विकास खंड बेलहरी के ग्राम सभा भरसौंता नई बस्ती के  स्थित बजरंगबली के प्रांगण में रविवार की दोपहर श्री श्री 1008 त्रिदंडी स्वामी जी के परम शिष्य प्रापन्ना जीयर स्वामी जी के भक्तों द्वारा बैठक किया गया।जिसमें  सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 20अक्टूबर दिन बुधवार की सुबह  सात बजे व्यासी स्थित त्रिमुहानी पर पहुचेंगे। जहाँ से सभी लोग एक साथ बुड्ढ़े पुर (चंदौली)के लिये रवाना होंगे।

गैरतलब हो कि श्री श्री 1008 पूजनीय त्रिदंडी स्वामी के परम् शिष्य श्री लक्ष्मी नारायण प्रापन्ना जीयर स्वामी जी महाराज का यज्ञ चल रहा है और 20 ता0 को पूर्णाहुति होगी।और उसी दिन जीयर स्वामी जी मंच से अगला चतुर्मास बलिया जिले के नगवा ब्यासी से लगेगा कि घोषणा करेंगे। बैठक में विमल पाठक, शशिकांत सिंह,रमेश चंद्र मिश्र, गिरीश तिवारी, राधेकृष्ण पाठक, बृजेश पाठक,अमरेंद्र मिश्र कूटकूट, हृदयानंद सिंह, अवधेश सिंह, कुँवर रणधीर सिंह, चेंगन उपाध्याय, संजय गिरी, राजेन्द्र सिंह, संतोष पश्वान, डॉ संपूर्णानंद, उदय सिंह,संजय गिरी, पंचानंद सिंह, मनोज सिंह, मनीष सिंह,संतोष सिंह, राजनाथ यादव,मन्नू राय, आदि दर्जनों की संख्या में भक्त गण उपस्थित थे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments