Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीबीएसई ने घोषित की पहले टर्म की परीक्षा की तिथियाँ


फोटो सभार: सोशल मीडिया



नई दिल्ली: केंद्रीय सेकेंडरी शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से जबकि 12वीं की परीक्षा पहली दिसंबर से शुरू होगी। 12वीं की परीक्षा 22 दिसंबर को समाप्त होगी जबकि 10वीं की 11 दिसंबर को समाप्त होगी। 


सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10वीं परीक्षा के पहले दिन सोशल साइंस का पेपर होगा जबकि दो दिसंबर को विज्ञान, 3 दिसंबर को गृह विज्ञान, 4 दिसंबर को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, और मैथमेटिक्स बेसिक, 8 दिसंबर को कंप्यूटर, 9 दिसंबर को हिंदी कोर्स ए एवं बी और 11 दिसंबर को अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य की परीक्षा होगी। भारद्वाज के अनुसार इन मुख्य विषयों के अलावा अन्य छोटे विषयों की परीक्षा तिथि सीधे स्कूलों को भेजी जाएगी। इनकी परीक्षा 17 नवंबर से होगी।


12वीं की परीक्षा में पहले दिन यानी 1 दिसंबर को समाजशास्त्र, 3 तारीख को इंग्लिश कोर, 6 को गणित, 7 को शारीरिक शिक्षा, 8 को बिजनेस स्टडीज, 9 को ज्योग्रॉफी, 10 को फीजिक्स, 11 को सायकोलॉजी, 13 को अकाउंटेंसी, 14 को केमेस्ट्री, 15 को इकोनॉमिक्स, 16 को हिंदी इलेक्टिव और कोर, 17 को पॉलिटिकल साइंस, 18 को बायोलॉजी, 20 को हिस्ट्री, 21 को इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिस और कंप्यूटर तथा 22 दिसंबर को होम साइंस की परीक्षा होगी।


हर पेपर के लिए परीक्षा का समय डेढ़ घंटा होगा। ठंड के मौसम को देखते हुए परीक्षा सुबह 11.30 बजे शुरू होगी। अन्य छोटे विषयों की परीक्षा तिथि स्कूलों को सीधे भेजी जाएगी और इनकी परीक्षा 16 नवंबर से ही होगी।


इस डेट शीट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in/ पर जारी किया गया है। आमतौर पर डेटशीट दिसंबर में जारी की जाती है लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा के दो भागों में होने के कारण इसे अक्तूबर में ही जारी किया गया है।  


बोर्ड द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई थी कि छोटे विषयों की परीक्षा पहले, जबकि प्रमुख विषयों की परीक्षा बाद में ली जाएगी। परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी और इसे 10:30 के बजाय 11:30 से शुरू की जाएगी। परीक्षार्थियों को 15 से 20 मिनट का समय प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।  जो छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं वह सिलेबस और सैंपल पेपर को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 2021 में सीबीएसई ने कोरोना महामारी के असर को देखते हुए 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।  इसी परिस्थिति से बचने के लिए सत्र 2021-22 की परीक्षाओं को दो भागों में बांटा गया है। कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई के इस फॉर्मूले को अपनाया है।  

-------

कैसे करें डेटशीट डाइनलोड 


परीक्षार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर के डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। 


1. सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in/ पर जाएं।

2. होम पेज पर what’s new के लिंक पर क्लिक करें। 

3. पेज पर दिखाई दे रहें कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं की डेटशीट पर क्लिक करें। 

4. आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा। 

5. डेटशीट को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट निकलवा लें।  

------


 सीबीएसई के फार्मूले को कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने भी अपनाया 

सीबीएसई द्वारा कुल 189 विषयों की परीक्षा ली जाती है, जिसे पूरा करने में 40 से 45 दिनों का समय लगता है। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए बोर्ड ने विषयों को दो भागों में बांट दिया है। प्रमुख विषयों की परीक्षा डेट शीट के अनुसार आयोजित की जाएंगी और छोटे विषयों की परीक्षा के लिए सीबीएई द्वारा स्कूलों के समूह तैयार किए जाएंगे, जहां एक दिन में एक से अधिक विषयों की परीक्षा ली जाएगी। कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई के इस फॉर्मूले को अपनाया है।  

-----


कैसा होगा परीक्षा पैटर्न  


टर्म-1 -

सवाल बहुवैकल्पिक (ऑब्जेक्टिव) होंगे, इसमें केस और रीजनिंग के सवाल होंगे। 

अधिकतम अंकों की संख्या 50 होगी।

परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी। 

सिलेबस के आधे हिस्से से सवाल पूछे जाएंगे।  

--

टर्म-2 

लिखित (डिस्क्रिप्टिव) और बहुवैकल्पिक (ऑब्जेक्टिव) दोनों सवाल पूछे जाएंगे। 

अधिकतम अंकों की संख्या 50 होगी।

परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी। 

सिलेबस के आधे बचे हुए हिस्से से सवाल पूछे जाएंगे।




डेस्क

No comments