Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्ति प्राप्त करने पर आंगनबाड़ी की नियुक्ति निरस्त एवं एफआईआर दर्ज कराने का आदेश

 


बलिया। जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायत के अनुसार, जहांगीरपुरा वार्ड संख्या-3 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन करते समय फर्जी बी.पी.एल. प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था। उक्त प्रकरण की जांच हेतु तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी रसड़ा को निर्देशित किया गया था। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने दी।


उन्होंने बताया कि जांचोपरांत यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 07.01.2025 को तथ्यों को छिपाकर आय प्रमाण पत्र बनवाया गया, जिसके आधार पर आवेदिका *श्रीमती जयश्री पत्नी राजीव मोहन यादव* के परिवार को बी.पी.एल. दर्शाया गया। इस कृत्य के लिए संबंधित क्षेत्र के लेखपाल एवं आवेदिका स्वयं उत्तरदायी पाए गए हैं।


उपजिलाधिकारी रसड़ा द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या के आधार पर, उक्त नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। साथ ही, बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO), नगरा  को निर्देशित किया गया है कि आवेदिका के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई जाए। इसके अतिरिक्त, उपजिलाधिकारी रसड़ा को निर्देशित किया गया है कि संबंधित लेखपाल के विरुद्ध प्रशासनिक एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए।


By Dhiraj Singh

No comments