352 पंजीकृत अभियोगों से संबंधित 9395,88 लीटर शराब का रेवती पुलिस ने किया विशिष्टीकरण
रेवती (बलिया)। काफी लंबे समय से थानों में अवैध शराब जमा है जिसके निस्तारण हेतू विशेष पुलिस महानिदेशक लखनऊ के अनुपालन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया के आदेश पर गठित कमेटी द्वारा मादक पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा पंजीकृत 352 अभियोगों में कुल 9395,88 लीटर अवैध शराब का विशिष्ट करण किया गया। इस दौरान सीओ बैरिया फहीम कुरैशी, एपीओ बलिया वीरपाल सिंह, थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments