पत्नी की गला काटकर हत्या करने वाले दहेज हत्या आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के हजौली गांव में पत्नी की गला काटकर हत्या करने के आरोपी युवक को पुलिस ने वृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार बुधवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के हजौली गांव में धनेश गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता निवासी बनकटा थाना कोतवाली द्वारा दहेज की बात को लेकर अपनी पत्नी को उस्तरा से गला रेतकर हत्या करने के संबन्ध में तत्काल वादी द्वारा सूचना और लिखित तहरीर देने पर मु.अ.सं. 97/25 धारा 85,80(2)103(1) बीएनएस 3/4 डीपी एक्ट दर्ज करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम लगा दी गई थी। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को स्थानीय थाना पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा,म.उ.नि.सोनाली सिंह,कां.अजीत यादव,कां.अनिल कुशवाहा द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धनेश गुप्ता को पहाड़पुर के पास सुबह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में विधिक कार्यवाही करते हुए मा.न्यायालय भेज दिया गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments