Breaking News

Akhand Bharat

एपेक्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना वंसतोत्सव

 




गड़वार(बलिया): क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में वसन्त पञ्चमी पर्व पूरे उल्लास से मनाया गया।इस अवसर विद्यालय परिसर में  वाग्देवी माँ सरस्वती का पूजन आचार्य पंडित राहुल उपाध्याय ने विधिवत हवन पूजन कर कराया।पूजन का संकल्प प्रबंधक इंजीनियर धनज्जय उपाध्याय ने सपत्नीक लिया।



इस मौके पर विद्यालय के छात्राओं शुभांगी सिंह,प्रांजलि गुप्ता,सवेरा गुप्ता, अनुष्का आदि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबको मुग्ध कर दिया।प्रधानाचार्य प्रतिमा तिवारी,उप प्रधानाचार्य एन. पी.सिंह,कोआर्डिनेटर शशिमोहन सिंह,अर्जुन द्विवेदी सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।





रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments