Breaking News

Akhand Bharat

पति की जीत सुनिश्चित करने के लिए कनक पांडेय की पत्नी ने शुरू किये जनसंपर्क



 

रेवती (बलिया ):वीआईपी पार्टी से बांसडीह में चुनाव लड़ रहे अजय शंकर पाण्डेय की जीत के लिए उनकी पत्नी सुनीता पाण्डेय ने महिला टोली के साथ मैदान में उतर कर जन संपर्क शुरू कर दिया है। 

लोगो से मिल कर कनक के जीत के लिए उनका समर्थन मांगा।उनका कहना था कि लोगो को बहकाने वालो का दिन लद चुका है। विसुनपुरा ग्राम सभा में डोर टू डोर संपर्क के दौरान लोगो से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि हम इस लिए पीछे है कि जो चुनाव जीते वे केवल अपना विकास किया।बाढ़,कटान,जलप्लावन, बेरोजगारी के विषय में सोंच नही बनायी। फिर घड़ीयाली आंसू बहा कर आपका वोट लेने के लिए आ गए है। उन्हें बैरंग वापस भगाना है। भ्रमण के दौरान कुंदन पांडेय, गोलू पटेल,प्रेम साहनी,विनय राजभर आदि साथ रहे।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments