Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गाजा बाजा के साथ निकला ऐतिहासिक महावीरी झंडा का जुलूस

 


रेवती - बलिया : स्थानीय नगर में नागपंचमी के दिन पुलिस व पीएसी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक साथ चार अखाड़ो का ऐतिहासिक महावीरी झंडा का जुलूस गाजा बाजा के साथ संयुक्त रूप से निकला। जुलूस में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही । वही युवको ने लाठी,गद्दा,बगैठी, तलवार आदि के साथ शारिरिक शौष्ठव का शानदार प्रदर्शन किया। घूरा राजभर के नेतृत्व में खुद्दादीन अखाड़ा, भोला ओझा के नेतृत्व में बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर और कौशल तुरहा के नेतृत्व में तुरहा टोली स्थित अखाड़ा अपना अपना जुलूस लेकर उत्तर टोला जनार्दन चौधरी के  मुख्य अखाड़े पर पहुंचा। 



वहा से चारो अखाड़ा एक साथ बिचलागढ ,रामलीला मैदान,दक्षिण टोला, सेनानी पथ, थाना के रास्ते बाजार होते हुए अपने अपने निर्धारित स्थान के लिए प्रस्थान किया। जुलूस में मुख्य रुप से चेयरमैन प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय,अमित पाण्डेय पप्पू, माण्डलू सिंह, महेश तिवारी, महाबीर तिवारी फौजी, राजेश गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता,सुखारी राजभर , मुकेश पांडेय, विजय बहादुर उपाध्याय आदि मौजूद रहे। 

शान्ति व सुरक्षा के लिए सीओ सिकन्दरपुर वर्मा के निर्देशन में  एस एच ओ रत्नेश कुमार सिंह, एस आई बृजेश सिंह, सूरज सिंह, हल्दी, बैरिया, सहतवार,दोकटी सहित आधा दर्जन से अधिक विभिन्न थानों की पुलिस, ब्रज वाहन व पीएसी तैनात रही।


पुनीत केशरी

No comments