Breaking News

Akhand Bharat

सड़क हादसे में दो सफाईकर्मी घायल- एक गंभीर





चितबड़ागांव, बलिया। बलिया वाराणसी मुख्य मार्ग पर शनिवार लगभग 11:00 बजे मंजू मेमोरियल स्कूल के सामने बने ब्रेकर के पास एक पिक अप के चपेट में आकर बाइक सवार सफाई कर्मी दीपक पुत्र चुन्नू रावत एवं सुधीर कुमार पुत्र मठ लाल जो मनियर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और नरही सीएचसी पर तैनात हैं,गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नरही सीएचसी भेज दिया। जहां दीपक पुत्र चुन्नू रावत की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने बलिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।  सुधीर कुमार पुत्र श्री मठ लाल का इलाज नरही सीएचसी पर चल रहा है। 



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments