Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें क्यों शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य ने की बैठक


 

दुबहर बलिया उच्च शिक्षा में लैंगिक विषमता दूर करने के लिए सरकार की मंशा अनुरूप ज्यादा से ज्यादा नई बालिकाओं का नामांकन शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय में हो इसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश वर्मा के बीच बैठक की गई। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने महाविद्यालय को निर्देशित किया है कि विज्ञान, वाणिज्य एवं कला विषय में बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाए। उनके नामांकन में आने वाली व्यवधान को दूर किया जाए एवं बालिकाओं को नामांकन के प्रति जागरूक किया जाए ताकि बालक एवं बालिकाओं के बीच उच्च शिक्षा में होने वाली विषमता को दूर किया जा सके एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाए। ज्ञात हो कि शहीद मंगल पांडे महिला महाविद्यालय एकमात्र जनपद का राजकीय महिला महाविद्यालय है। यह जनपद मुख्यालय से 6 किलोमीटर पूरब नगवा गांव में स्थित है। नामांकन की प्रक्रिया महाविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन शुरू हो चुकी है जो आगामी 10 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments