Breaking News

Akhand Bharat

101असहायों में कम्बल वितरित

 

गड़वार(बलिया):गौरवांग प्रेम शिक्षण ज्योतिष शोध एवं मानव उत्थान संस्थान प्रोफेसर कॉलोनी सिविल लाइन बलिया के तत्वाधान में क्षेत्र के आदि श्री शिव शक्ति चारों धाम मंदिर आश्रम धर्मनगरी योगीडीह ,बुढंऊ के प्रांगण में 101 गरीब असहाय लोगों को स्वामी परमेश्वरा नंद सरस्वती जी महाराज (उड़िया बाबा) ने कम्बल वितरण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उड़िया बाबा ने कहा कि गरीबों असहाय ओं की मदद करना बहुत ही पुण्य का काम है संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जाता है जो कि बहुत ही सराहनीय है इस मौके पर प्रो. ललित श्रीवास्तव, राजकुमार मिश्रा, हरे राम दुबे ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद सिंह ,मोहन गुप्ता ,सौरभ श्रीवास्तव ,विंध्याचल सिंह महंत विशुद्धानंद, पारसनाथ सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे|

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव


No comments