Breaking News

Akhand Bharat

नारायनपाली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में लखनेश्वरी देवी क्रिकेट क्लब रही विजयी

 


गड़वार(बलिया):क्षेत्र के नारायनपाली गांव स्थित खेल मैदान पर नारायनपाली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिवस उद्घाटन मैच माँ कामाख्या क्रिकेट क्लब व लखनेश्वरी देवी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।टॉस जीतकर माँ कामाख्या क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने सर्वप्रथम गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री प्रियंका दुबे व गीता वर्मा ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आगाज किया।बल्लेबाजी करने उतरी लखनेश्वरी देवी क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने निर्धारित आठ ओवर में 5विकेट के नुकसान पर 63रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी माँ क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने निर्धारित ओवर की समाप्ति पर सभी विकेट के नुकसान पर महज 52रन बनाकर सिमट गई।इस प्रकार लखनेश्वरी देवी क्रिकेट क्लब ने 12रन से जीत दर्ज की।अंपायर की भूमिका में बंटी दुबे,बंटी पांडेय व थर्ड अंपायर मुरारी दुबे रहे।वहीं स्कोरर कौशल भारतीय तथा कमेंटेटर अंचल यादव रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments