Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां कच्ची दारू कि धधक रही भट्ठियो पर पुलिस ने कि तोड़ फोड़



 


मनियर बलिया ।दारू की भट्ठियो पर पुलिस द्वारा लगातार दबीस के बावजुद  भी कारोबारीयो पर कोई असर नही ।गुरूवार को भी  इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में ककरघट्टा गावं के सामने  बिहार के दियारा क्षेत्र दियारा टुकड़ा नं 1, ऐलासगढ़ व दियारा टुकड़ा नं 2  में बन रही  दर्जनों कच्ची शराब भट्ठियों पर जमकर तोड़फोड़ की धधक रही दारू की भट्ठियो पर कारोबारियो के बर्तन को भी पुलिस ने जला दिया । मौके पर लाखों रुपए का लहन, नौसादर, फिटीकिरी व भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण को जला दिया। पुलिस के इस कारवाई से दियारा क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार हो रही कारवाई से हड़कंप मची हुई है।लेकिन कारोबारी पुलिस के पकड़ से दुर रहे । टीम में एसआई अरूण कुमार सिंह, उमा पति गिरी, राजीव पाण्डेय, कांस्टेबल पतिराम चौरसिया, संजीवन लाल यादव, परमेश्वर यादव, संतोष कुमार, जयश्री राय, संजय कुशवाहा, अजय यादव, आदित्य पाण्डेय, जितेन्द्र यादव रहे।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments