पुजारी रामबदन की सलाह पर खाया जलकुंभी का फल, दूर हुईं कैंसर की बीमारी
बलिया। बिहार के नालंदा जिले के बलुआ गांव निवासी प्रकाश कुमार साह को कैंसर जैसी असाध्य बीमारी ने जकड़ लिया तो उसने देर किए बिना सीधे महज मां काली के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां पुजारी रामबदन भगत द्वारा दी गई जड़ी और जलकुंभी के फल का 40 दिनों तक सेवन कर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देने के साथ ही पूर्णतया ठीक हो गया है। इसकी तस्दीक पीड़ित प्रकाश ने स्वयं की और इसे मां काली का आशिर्वाद बताया।
पीड़िता प्रकाश ने बताया कि अचानक उसके कांख में गांठें पड़ गई और डाक्टर से उपचार कराया तो डॉक्टरों ने कैंसर होने की बात कही। पीड़ित बताता है कि इसके बाद तो मानों उनकी दुनिया ही वीरान हो गई। ना उन्हें कुछ भाता और ना ही कुछ अच्छा लगता, इसी बीच उसकी रिश्तेदार ने पकड़ी धाम की काली मां के मंदिर में जाने की नसीहत दी। फिर वह पकड़ी धा
म स्थित काली मंदिर पहुंचा और मंदिर के पुजारी रामबदन भगत से अपनी व्यथा बताया।
मां काली के अनन्य उपासक रामबदन भगत ने पहले उन्हें मां का प्रसाद दिया और कुछ औषधियों के साथ जलकुभी के फल का नियमित सेवन करने की बात कही। मां काली के आशीर्वाद और जलकोंभी के फल के नियमित से अब वह पूरी तरह से ठीक हो गया हैं और अपना सामान्य जीवन जी रहा हैं।
डेस्क
No comments