उर्वी ने नीट में सफलता हासिल कर बढ़ाया बलिया का मान, चहुँओर हर्ष
बलिया। शहर के विशुनीपुर निवासी उर्वी पांडे पुत्री ब्रह्मशंकर पांडे ने नीट में सफलता हासिल करनीट में सफलता हासिल कर जनपद समेत परिजनों का मान बढ़ाया है। उसकी सफलता पर लोगों ने बधाई दी है। उर्वी पांडे की माता अंजु पांडे गृहणी है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, चाची अमिता पांडे और चाचा नमामि शंकर पांडे के अलावा बहन उन्मिता और भाई अविजीत को दिया है। बताया कि वह समाज शास्त्र विषय में शोध कर प्राध्यापक बनना चाहती है।
By- Dhiraj Singh


No comments