Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक दिवसीय रोजगार मेला 22 जुलाई को




बलिया। उ0प्रo शासन की मंशा के अनरूप मिशन रोजगार के तहत जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 22 जुलाई को जिला सेवायोजन कार्यालय, बलिया (तारा निवास गली, सतनीसराय अग आश्रम, बलिया) में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें इच्छुक प्रतिभागी

कम्पनियों के साथ ही मुख्यचिकित्साधिकारी बलिया द्वारा डी०बी०सी० (Domestic Breeder Checkers) मानदेय रू0-451 .00 प्रतिदिन, तथा शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल विज्ञान वर्ग एवं इण्टरमीडिएट जीव विज्ञान को प्राथमिकता पर रखे जाने हेतु (सेवायोजन पोटल पर पंजीकृत) अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।



By- Dhiraj Singh

No comments